अंबिकापुर। अस्पताल में चल रहे इलाज के बीच भागा युवक नदी के किनारे कीचड़ में बेहोशी की हालत में बेसुध पड़ा मिला। स्वजन उसे अस्पताल में भर्ती कराए थे, यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक लुंड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम पटोरा का प्रदीप कुमार सांडिल्य पिता बसंत राम सांडिल्य 35 वर्ष, बीते जुलाई माह में पड़ोसी संजय लकड़ा के साथ ग्राम कारोली से बाजार करके वापस आ रहा था। मधुपारा पटोरा में वे अनियंत्रित होकर मोटरसाइकिल से गिर गए, जिसमें उसे पैर के पिंडली और हाथ में चोट आई थी। 03 अगस्त को पैर के पिंडली में सूजन आने और उल्टी होने पर उसे धौरपुर स्वास्थ्य केन्द्र में स्वजन भर्ती कराए थे। इलाज के दौरान 05 अगस्त को वह अस्पताल से भाग गया। स्वजन खोजबीन में जुटे तो 06 अगस्त को ग्राम मसगा हेसुआदह के पास नदी के किनारे कीचड़ में बेहोशी की हालत में मिला। स्वजन उसे धौरपुर स्वास्थ्य केन्द्र ले गए, यहां इलाज के दौरान 07 अगस्त को शाम 4.30 बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।

Spread the love