महिला ने वरिष्ठता सूची से बाहर करने का लगाया आरोप, अपराध दर्ज करने की मांग
लखनपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग में कई वर्षों से कुंडली मारकर बैठे सहायक ग्रेड-2 से सहायक ग्रेड-01 के पद पर कार्यरत रामनारायण राजवाड़े इन दिनों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका की नियुक्ति में गड़बड़झाला को लेकर सुर्खियों में हैं। लखनपुर महिला एवं बाल विकास विभाग अंतर्गत लगभग 14 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर नियुक्ति की जानी है। दो माह पहले आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 3 पद, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 5 पद और सहायिका के 6 रिक्त पदों के लिए ज्ञापन प्रकाशित किया गया था, जिसमें वरिष्ठता सूची के आधार पर जाति, निवास और गरीबी रेखा प्रमाण पत्र सहित परित्यक्त, विधवा प्रमाण पत्र तथा अनुभव के आधार पर कुछ अंक देने का प्रावधान किया गया। इसका फायदा उठाते हुए मुख्य लिपिक रामनारायण राजवाड़े ने दस्तावेज में उलटफेर करने लगे। ऐसे में अतिरिक्त प्रभार में चल रही मीना राजवाड़े पर भी इनके इशारे पर फर्जी तरीके से नियुक्ति का आरोप लग रहा है।
अंजलि सिंह पति अजय सिंह 27 वर्ष निवासी लोसंगी का आरोप है कि ग्राम लोसंगी जामझोर में मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पद के लिए उन्होंने आवेदन दिया था, जिसमें कक्षा 10वीं व 12वीं का सर्टिफिकेट, जाति, निवास, गरीबी रेखा प्रमाण पत्र, आधार कार्ड सहित सभी दस्तावेज संलग्न करके उन्होंने जमा किया था। आरोप है कि एजेंट के रूप में काम कर रहे संविदा कंप्यूटर ऑपरेटर रामकुमार, मुख्य लेखापाल रामनारायण रजवाड़े व अतिरिक्त प्रभार परियोजना अधिकारी की मौन स्वीकृति पर उनके जाति और गरीबी रेखा प्रमाण पत्र को आवेदन से गायब कर दिया गया है, जबकि उन्होंने समस्त दस्तावेज फार्म के साथ जमा किए थे। आरोप है कि वरिष्ठ सूची से उन्हें बाहर कर उनके नीचे के अभ्यर्थी को मोटी रकम लेकर चयनित किया गया है। उक्त तीनों के खिलाफ सरगुजा कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के नाम से आवेदिका ने आवेदन दिया है और छलपूर्वक आवेदन पत्र से दस्तावेज गायब करने के मामले में इनके विरूद्ध अपराध दर्ज करने और कार्रवाई करने की मांग की है। अंजली सिंह का आरोप है कि आंगनबाड़ी सहायिका व कार्यकर्ता पद की नियुक्ति में दलाली का काम नगर पंचायत कैंपस में बने फोटो कॉपी व स्टेशनरी दुकान के संचालक द्वारा भी किया जाता है। फर्जी दस्तावेज तैयार कर सीधे मुख्य लिपिक से संपर्क कर जमा कर दिया जाता है, यह परंपरा 20 साल से चली आ रही है। कार्यकर्ताओं की नियुक्ति के दस्तावेजों की सूक्ष्म जांच हो तो सब कुछ सामने आ जाएगा।
नियुक्ति पूरी तरह से पारदर्शी-राजवाड़े
लखनपुर महिला एवं बाल विकास विभाग में पदस्थ सहायक ग्रेड 01 रामनारायण राजवाड़े से संबंध में पूछने पर उनके द्वारा कहा गया कि पारदर्शिता पूर्ण नियुक्ति की गई है, जिसको जहां शिकायत करना है, जो छापना है छाप सकते हैं।