मुख्यालय में स्वास्थ्य कर्मचारियों के नहीं रहने से बढ़ी परेशानी
बिश्रामपुर। शासकीय आवास के जर्जर होने व बारिश की पानी सीपेज होने पर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मुख्यालय से दूर अपने ठहरने का व्यवस्था कर लिया है। स्वास्थ्य कर्मचारियों के मुख्यालय में उपलब्ध न रहने से आमजन को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौरतलब है कि सुरजपुर ब्लाक अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 किनारे स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजबनगर में स्टॉप के मुख्यालय में निवास करने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में तैयार कराए गए सभी आधा दर्जन क्वार्टर में बारिश का पानी सीपेज होने से स्वास्थ्य कर्मचारियों द्वारा क्वार्टर को खाली कर दिया गया है। ज्ञात हो कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अजबनगर अंतर्गत करीब दर्जन भर गांवों के लोगों को स्वास्थ्य लाभ मिलता है। साथ ही नेशनल हाईवे पर अक्सर होने वाली दुर्घटनाओं में भी उक्त केंद्र से काफी राहत मिलती है। क्षेत्रवासियों को बेहतर उपचार समय पर उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से शासन के मंशानुरूप यहां पर छह आवास का निर्माण लाखों रुपए की लागत से कराया गया है लेकिन समय-समय पर विभाग द्वारा उचित देखरेख के अभाव में उक्त सभी क्वार्टर काफी जर्जर हो चुके हैं। अभी यहां पर आलम यह है कि बारिश का पानी सीपेज होने की वजह से सभी क्वार्टर में निवासरत स्वास्थ्य कर्मचारियों ने उक्त सभी आवासों को खाली करके दूसरी जगह अपना ठिकाना बना लिया है। बताया जा रहा है कि उक्त आवासों का जबसे निर्माण कार्य कराया गया था तभी से विभागीय अधिकारियों द्वारा निगरानी ना किए जाने की वजह से अमानक स्तर का निर्माण कार्य कराकर शासकीय राशि का बंदरबांट कर दिया गया है। वर्तमान में यहां पर स्थिति यह है कि सभी क्वार्टर में बारिश का पानी छत से कमरे में गिरने से यहां निवासरत कर्मचारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिस वजह से सभी जर्जर क्वार्टर को पिछले दिनों खाली कर दिया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि यहां पर स्वास्थ्य कर्मचारियों के निवास करने से रात में भी कोई मरीज आता था, तो उसको तत्काल चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो जाती थी लेकिन वर्तमान समय में सभी रूम को खाली कर दिए गए स्वास्थ्य कर्मचारियों की तत्काल समय पर उपलब्धता नहीं हो पा रही है। रात्रिकालीन स्वास्थ्य सुविधा हेतु ग्रामीणों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सबसे ज्यादा दिक्कत उस समय होती है जब कोई आपातकालीन स्थिति निर्मित होती है। ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों द्वारा आमजन की उक्त गंभीर समस्या की ओर ध्यान नहीं दिए जाने से आमजन में नाराजगी व्याप्त है। फिलहाल सभी स्वास्थ्य कर्मचारी अपने घरों से यहां आकर ड्यूटी करने विवश हैं।
चिकित्सक का भी अभाव
ग्रामीणों ने बताया कि अजबनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ मेडिकल ऑफिसर डॉ. एसएन किंडो के गत दिनों 31 जून 2024 को सेवानिवृत्त होने उपरांत किसी दूसरे चिकित्सक की पदस्थापना आज तक नहीं की गई है। जिस वजह से भी क्षेत्रवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों द्वारा तत्काल यहां पर किसी नए चिकित्सक की पदस्थापना किए जाने की भी मांग की गई है। यहां पर फिलहाल आयुष चिकित्सक रणविजय सिंह के भरोसे ही स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।
भेजा गया है मांग पत्र
अजबनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मचारियों के आवास में हो रही दिक्कत के संबंध में उच्च अधिकारियों के पास रिपेयरिंग कार्य कराए जाने हेतु मांग पत्र भेजा गया है। साथ ही चिकित्सक की कमी को पूर्ण कराए जाने हेतु भी विभागीय उच्चाधिकारियों के पास मांग पत्र भेजा गया है। उम्मीद है कि जल्द ही वहां के लोगों को चिकित्सक की कमी को पूरा करा दिया जाएगा
डॉक्टर प्रशांत सिंह
बीएमओ, सुरजपुर