अंबिकापुर। भू अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 12 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 25 मि.मी. वर्षा अंबिकापुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 321.9 मि.मी. औसत वर्षा दज़र् की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2024 से 06 अगस्त 2024 तक अंबिकापुर में 333.6, दरिमा में 227.2, लुण्ड्रा में 455.3, सीतापुर में 378, लखनपुर में 290.8, उदयपुर में 269.1, बतौली में 320.1, एवं मैनपाट में 300.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।