बिश्रामपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर सोमवार की दोपहर ग्राम पंचायत केशवनगर में दो मोटरसाइकिल में आपस में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई है। गौरतलब है कि ग्राम पंचायत केशवनगर निवासी 35 वर्षीय लखन रवि पिता स्व. शिवनाथ अपने छोटे भाई रमेश के साथ पल्सर बाइक में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े तीन बजे अपने घर से बिश्रामपुर बाजार जा रहा था। तभी राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 पर ग्राम पंचायत केशवनगर में आंगनबाड़ी केंद्र इमली पेड़ के समीप सामने से आ रहे एचएफ डीलक्स बाइक सवार ने तेज व लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए पल्सर बाइक सवार को जबरदस्त टक्कर मार दिया। दुर्घटना में पल्सर बाइक सवार लखन रवि को गंभीर चोट आने पर उसे जिला अस्पताल सूरजपुर ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। दोनों बाइक में सवार तीनों युवकों को भी चोट आई है। रिपोर्ट पर पुलिस ने शव पंचनामा पीएम उपरांत शव परिजन के सुपुर्द कर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।

Spread the love