अंबिकापुर। अज्ञात ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जशपुर जिला के फरसाबहार थाना अंतर्गत ग्राम तिलंगा चिकनीपानी का पंकज कुमार एक्का पिता राकेश कुमार एक्का 24 वर्ष व विनोद भगत पिता स्व. मांदुल राम 30 वर्ष निवासी बेलकोटा बतौली, अंबिकापुर में किराए के मकान में रहते थे। दोनों अपने गृहक्षेत्र से एक पल्सर मोटरसाइकिल में सवार होकर अंबिकापुर आने के लिए निकले थे। अंबिकापुर-रायगढ़ नेशनल हाईवे में लालमाटी पहुंचे ही थे कि अज्ञात ट्रक का चालक लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इन्हें चपेट में ले गया और दुर्घटनाकारित वाहन के साथ भाग गया। दुर्घटना में दोनों को गंभीर चोटें आई थी। संजीवनी 108 से इन्हें देर रात मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आपातकालीन चिकित्सा परिसर में लाया गया, यहां जांच के बाद रात 2.55 बजे चिकित्सक ने इन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर दोनों मृत युवकों के स्वजन अंबिकापुर पहुंचे, इनकी उपस्थिति में पुलिस ने सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है।

Spread the love