अंबिकापुर। जनजाति गौरव युवा समाज सरगुजा का सावन के तृतीय सोमवार में देवदर्शन कार्यक्रम देवगढ़ और महेशपुर में संपन्न हुआ। श्रावण मास के पवित्र तृतीय सोमवार को जनजाति युवाओं की मस्ती से भरी टोली ने प्रसिद्ध पुरातात्विक स्थल महेशपुर में प्राचीन शिवलिंग एवं देवगढ़ के प्राचीन गौरी शंकर मंदिर में जलाभिषेक करके सरगुजा के सुख-समृद्धि की कामना की।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनजाति गौरव युवा समाज छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष इन्दर भगत शामिल रहे। उन्होंने कहा कि संगठन जनजातीय युवाओं के बीच में लगातार कई प्रकार के रचनात्मक कार्य कर रहा है। देवदर्शन कार्यक्रम समय-समय पर होते रहना चाहिए, ताकि जड़ से जुड़ाव हमेशा बना रहे। उन्होंने महादेव शंकर और माता पार्वती को सभी जनजातियों के आराध्य बताया। आगे कहा कि जनजाति युवा संगठित होकर समाज के सामने आने वाले चुनौतियों का जवाब देंगे। वनांचल क्षेत्र में सभी समाज जिसमें जनजातीय समाज भी हंै, इस समाज से लाखों की संख्या में कांवड़ यात्राओं में सहभागिता महादेव के प्रति भक्ति और समर्पण का उदाहरण है, जो सैकड़ों हजारों साल से चला आ रहा है और यह सनातन काल तक आगे भी चलते रहेगा। देवदर्शन कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष पावन पूर्णाहुति भगत, उपाध्यक्ष सचिन भगत, सचिव राम बिहारी पैंकरा, डॉ. गोकरण प्रताप सिंह, दुर्गावती नागवंशी, राजेंद्र भगत, पुष्पा भगत, उमेश किस्पोट्टा, सावित्री सिंह, किरण सिंह, आरती खलखो, मयंक पैंकरा, पूर्णिमा भगत, श्वेता भगत, दीपा भगत, बलवंत साय, कौशल्या कुजूर, राजमणि भगत, शिशुपाल, राहुल पैंकरा, पुष्पा सिंह, खुशबु एक्का, लक्ष्मी एक्का, अमन प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में जनजातीय युवा शामिल हुए।