अंबिकापुर। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने के मामले में सीतापुर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उदयपुर थाना में बीते 18 जुलाई को नाबालिग पुत्री के गुम होने की रिपोर्ट स्वजन दर्ज कराए थे। दो दिन खोजबीन के बाद भी जब किशोरी का पता नहीं चला तो वे थाना पहुंचे और अज्ञात व्यक्ति के द्वारा बहला-फुसलाकर ले जाने का संदेह व्यक्त किया। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 137 बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया था। इसी क्रम में पुलिस टीम ने ग्राम लेगू थाना बतौली से नाबालिग को बरामद किया था। पूछताछ में किशोरी ने सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम कोट बैगापारा निवासी शंकर कुमार द्वारा बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और जबरन दुष्कर्म करने की जानकारी दी थी। पुलिस टीम ने आरोपी शंकर कुमार 30 वर्ष को घेराबंदी करके पकड़ा और पूछताछ की तो उसने शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म करना स्वीकारा। प्रकरण में धारा 87, 65(1) बीएनएस एवं पोक्सो एक्ट की धारा 5(ठ), 6 जोड़कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर निरीक्षक जॉन प्रदीप लकड़ा, सहायक उपनिरीक्षक शशिप्रभा दास, आरक्षक रुपेश महंत, संजय एक्का, आलोक गुप्ता, मनोहर पैकरा, पंकज देवांगन शामिल रहे।

Spread the love