अंबिकापुर। सरगुजा जिला की लुंड्रा थाना पुलिस ने हत्या का प्रयास करने के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार करके इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त सब्बल एवं डंडा जप्त किया है।
जानकारी के मुताबिक प्रसिद्ध नारायण यादव निवासी तुरियाबीरा लुंड्रा ने लुंड्रा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते 09 जुलाई को उसका बड़ा भाई कृष्णा यादव अपने खेत में काम कर रहा था, इसी समय उसका पालतू गाय-बछड़ा घर से निकलकर सत्यनारायण गुप्ता के गन्ने के खेत में चले गया था। सत्यनारायण गुप्ता के बच्चे खेत से गाय, बछड़ा को भगाए। बाद में सत्यनारायण गुप्ता, उसका भतीजा संजय गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, लल्लू गुप्ता और संजय गुप्ता उसके भाई कृष्णा यादव एवं परिवार के सदस्यों से घर के बाड़ी में आकर गाली-गलौज करने लगे। गाली देने से मना करने पर इन्होंने जमकर मारपीट की, जिसमें उसे गंभीर चोटें आई थी। शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गए। घटना की सूचना पर पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 296, 115(1), 351(2), 3(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया था। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने आहत का चिकित्सीय परीक्षण कराया था। डॉक्टर ने जांच रिपोर्ट में आहत को गंभीर चोट आने और तत्काल इलाज नहीं कराने पर मृत्यु जैसी स्थिति का लेख किया है। इसके आधार पर पुलिस ने मामले में धारा 109 बीएनएस जोड़कर आरोपी सत्यनारायण गुप्ता 59 वर्ष, रविन्द्र गुप्ता 29 वर्ष, राजेंद्र उर्फ लल्लू गुप्ता 22 वर्ष व संजय गुप्ता 35 वर्ष सभी निवासी तुरियाबीरा, थाना लुंड्रा को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी लुंड्रा उप निरीक्षक शिशिरकांत सिंह, सहायक उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश केरकेट्टा, प्रधान आरक्षक नामूल राम, आरक्षक अनिल बड़ा, निरंजन बड़ा, वीरेंद्र खलखो, दीपक पाण्डेय शामिल रहे।

Spread the love