रियलमी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जबरदस्त सुपर प्राइसिंग डील लाइव है। इस धमाकेदार डील में आप नारजो सीरीज के शानदार स्मार्टफोन- Realme Narzo N53 को भारी डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन के 8जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। सुपर प्राइसिंग डील में यह फोन 3 हजार रुपये के डिस्काउंट के बाद 8,999 रुपये में मिल रहा है। MobiKwik ऑफर में आपको फोन की खरीद पर 1 हजार रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। आइए डीटेल में जानते हैं कि इस फोन में आपको क्या कुछ खास मिलेगा।
रियलमी नारजो N53 के फीचर और स्पेसिफिकेशन
कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसका टच सैंप्लिंग रेट 180Hz का है। फोन 8जीबी तक की रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में ARM Mali-G57 GPU के साथ ऑक्टा-कोर Unisoc T612 चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए कंपवी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई-बैक्ड मेन कैमरा दे रही है।
वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन की बैटरी से 30 मिनट में जीरो से 50 पर्सेंट तक चार्ज कर देता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए कंपनी इस फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रही है।
ओएस की बात करें, तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI 4.0 पर काम करता है। इसमें कंपनी रियलमी मिनी कैप्सूल भी ऑफर कर रही है। कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में आपको ब्लूटूथ 5.0, 4G, GPS, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन मिलेंगे। फोन दे कलर ऑप्शन- फेदर ब्लैक और फेदर गोल्ड में आता है।