अंबिकापुर। तेज रफ्तार कार की ठोकर से घायल तीन वर्ष के बच्चे की मौत के मामले में लुंड्रा थाना पुलिस ने कार चालक के विरूद्ध अपराध दर्ज कर लिया है। घटना 31 जुलाई को शाम लगभग सात बजे की है। बच्चे को गंभीर स्थिति में स्वजन अंबिकापुर के एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, लेकिन बच्चे की मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक जशपुर जिला के ग्राम गोरेया थाना नारायणपुर का देवेन्द्र गुप्ता फेरी लगाकर दुकानदारी करता है और करीब छह माह से अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ससुराल ग्राम लमगांव में किराए का कमरा लेकर रह रहा है। उसकी पत्नी व बच्चे अपनी नानी के घर में रहते हैं। बीते 31 जुलाई को शाम करीब 07 बजे उसका पुत्र अंश गुप्ता 03 वर्ष अपनी नानी कांति गुप्ता के साथ घर से बाहर खेलने निकला था। बच्चे की नानी रोड के दूसरे तरफ थी। अंश अपनी नानी को सड़क पार देखा और उनकी तरफ जाने के लिए पैदल रोड पार करने लगा। इसी दौरान बतौली से अंबिकापुर की ओर जा रही काले रंग की अज्ञात कार के चालक ने तेज रफ्तार में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए अंश को चपेट में ले, जिससे उसे गंभीर चोटें आई थी। घटना के बाद कार सवार मौके से भाग गया। बच्चे को लेकर स्वजन जीवन ज्योति अस्पताल अंबिकापुर पहुंचे, यहां जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया था। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात कार चालक के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच में लिया है। घटना को लेकर स्वजन में शोक का माहौल है।

Spread the love