भारतीय ग्राहकों के बीच बीते कुछ सालों से एसयूवी सेगमेंट की डिमांड में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि साल 2024 की पहली छमाही में भारत में होने वाली कुल कार बिक्री में अकेले 52 पर्सेंट हिस्सेदारी एसयूवी सेगमेंट की है। अगर आप भी अगस्त महीने के दौरान नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। दरअसल, दिग्गज कार निर्माता कंपनी होंडा अपनी मोस्ट पॉपुलर एसयूवी एलिवेट पर अगस्त, 2024 के दौरान बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है। एचटी ऑटो में छपी एक खबर के अनुसार, होंडा एलिवेट (Honda Elevate) को अगस्त महीने के दौरान खरीदने पर ग्राहकों को 65,000 रुपये तक की छूट मिल रही है

3 साल का फ्री-मेंटेनेंस भी मिलेगा
दूसरी ओर कंपनी होंडा एलिवेट खरीदने वालों को 3 साल का फ्री-मेंटेनेंस पैकेज भी दे रही है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। ग्राहक डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं। बता दें की मार्केट में होंडा एलिवेट का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी से होता है। आइए जानते हैं होंडा एलिवेट के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।

इतनी है होंडा एलिवेट की कीमत
होंडा एलिवेट के केबिन में ग्राहकों को एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करने वाला 10.25-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 7-इंच का सेमी डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस फोन चार्जर और सिंगल पेन सनरूफ जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा, सेफ्टी के लिए एसयूवी में 6-एयरबैग के साथ रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। होंडा एलिवेट की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.58 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 16.20 लाख रुपये तक जाती है।

पावरफुल इंजन से लैस है एसयूवी
होंडा एलिवेट एक 5-सीटर कार है जिसमें पावरट्रेन के तौर पर 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 121bhp की अधिकतम पावर और 145Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। बता दें कि कार के इंजन में ग्राहकों को मैनुअल और ऑटोमेटिक, दोनों गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलता है। कंपनी होंडा एलिवेट के मैनुअल वेरिएंट में 15.31 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है। जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में कंपनी 16.92 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देने का दावा करती है।

Spread the love