उदयपुर,- केते एक्सटेंशन कोयला परियोजना के समर्थन में सुबह से ही ग्रामीणो में उत्साह दिखा। जिसके लिए प्राभावित गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने अल सुबह से ही सभा स्थल में उपस्थिति दी । इन सभी ने शिक्षा, रोजगार और अजिविका विकास के मुद्दों की आस में अपनी बातों को रखने जनसुनवाई में शामिल हुए।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की पीईकेबी खदानें 12 साल के सफल संचालन से समस्त प्रदेश वासी संतुष्ट हैं और चाहते हैं कि खनन के विकास से सरगुजा भी बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़ जिले जैसी तरक्की करें। भारी समर्थन के चलते खदान और विकास विरोधी विदेशी चंदाखोरो ने लोगों को प्रलोभन देना शुरू कर दिया है। हालांकी, स्थानियो ने नई जनसुनवाई में सुबह से ही बढचढकर अपना उत्साह दिखाकर बाहरी लोगो को शांत कर दिया है।

Spread the love