अंबिकापुर। बलरामपुर जिला के रघुनाथनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सरना का एक बालक खेलते समय घर में रखे कीटनाशक के डिब्बे को चाट दिया, जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई। उपचार के दौरान बालक की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ग्राम सरना निवासी रामप्रसाद साहू का पुत्र अंश साहू 12 वर्ष, बीते 29 जुलाई को घर में खेल रहा था। इस दौरान घर में रखे कीटनाशक के खाली डिब्बा को चाट लिया। कुछ देर बाद उसकी तबियत बिगड़ते देख स्वजन उससे पूछताछ किए तो उसने कीटनाशक के डिब्बे को चाटने की जानकारी दी। स्वजन उसे क्षेत्रीय अस्पताल ले गए, यहां उल्टी कराने के बाद वह राहत महसूस कर रहा था। चिकित्सक ने इसके बाद उसे घर ले जाने के लिए कहा था। रात में पुन: उसकी तबियत बिगड़ने लगी, स्वजन निजी वाहन से उसे होलीक्रॉस अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां इलाज के दौरान 31 जुलाई की शाम को वह दम तोड़ दिया। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Spread the love