मोबाइल और स्कूटी को भी क्षतिग्रस्त किया
अंबिकापुर। हरसागर तालाब मोमिनपुरा निवासी वसीम अंसारी ने पांच युवकों के द्वारा 31 जुलाई की रात 10 बजे गालीगलौज, करते हुए जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने व स्कूटी में तोड़फोड़ की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई है।
हरसागर तालाब मोमिनपुरा निवासी वसीम अंसारी पिता मो. नर्दम अंसारी ने पुलिस को बताया है कि बुधवार की रात करीब 10.20 बजे वह अपने दोस्त जहीर खान के साथ स्कूटी में रेल्वे स्टेशन अंबिकापुर जा रहा था। रास्ते में रेल्वे स्टेशन मोड़ के पास पीछे से आ रही सफेद रंग के अर्टिका कार ने स्कूटी में ठोकर मार दिया, जिससे वे गिर गए। इसके बाद कार से उतर कर आदर्श साहू, अनिकेत गुप्ता, चिनू सुधांशु, निमेश अग्रवाल, ओम पंडित आए और गाली देते हुए लाठी डण्डे से मारने लगे। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए बोले कि अभी तो इतना ही हुआ है आगे और भी दिखाएंंगे कहते हुए मोबाइल और स्कूटी को क्षतिग्रस्त करके चले गये। रिपोर्ट पर पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 115(2), 190, 191(2), 191(3), 296, 324(4), 351(2) का मामला दर्ज कर लिया है।