मोहल्ले के लोगों ने चाकू के साथ पकड़ाए चोर को पुलिस के सुपुर्द किया
अंबिकापुर। चोरी की नियत से छत के रास्ते घर में घुसे लोगों की आहट सुनकर व्यवसायी की नींद खुली और वह पास-पड़ोस के लोगों व अपने घर के सदस्यों को इसकी जानकारी दिया। इसके बाद लोग अपने घरों से निकलने लगे तो चोर छत से कूदकर खेत की ओर भागे। इस दौरान एक युवक गिट्टी में गिरकर जख्मी हो गया, जो धारदार चाकू रखा था। घटना की जानकारी मणिपुर थाना पुलिस को दी गई है, जिस पर अपराध दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक मणिपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भि_ीकला निवासी अजय कुमार अग्रवाल पिता अमरचंद अग्रवाल दुकान का संचालन करते हैं। 30-31 जुलाई को रात करीब 11 बजे से 12.30 बजे के बीच कुछ लोग चोरी की नियत से चाकू लेकर पाइप, छज्जा के सहारे छत पर चढ़े और घर के अंदर तक प्रवेश कर गए। इस दौरान व्यवसायी अजय की नींद खुल गई और वह परिवार के सदस्यों सहित पड़ोसियों को इसकी सूचना देने लगा। घर के सदस्यों के जगने की आहट सुनकर चोर छत से कूदकर खेत की ओर भागने लगे। इसी बीच एक आदमी छलांग लगाकर भागते समय गिट्टी में गिरकर घायल हो गया। इसे आसपास के लोगों की मदद से पकड़ा। पूछताछ में वह अपना नाम कृष्णा सिंह पिता निलेश्वर सिंह निवासी नवापारा अंबिकापुर बताया, जो अपने पास धारदार चाकू रखा था। पूछताछ के दौरान उसने घर के छज्जा एवं पाइप के सहारे छत पर चढ़े और घर में घुसने की जानकारी दी। इसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। मोहल्ले के लोगों ने कृष्णा सिंह को मणिपुर थाना के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच में जुट गई है।

Spread the love