अंबिकापुर। सेवा किटी समूह ने गंगापुर स्थित नई दिशा की बालिकाओं का नए शिक्षा सत्र में स्वागत किया और उन्हें जरूरत की सामग्री प्रदान की। बालिकाओं ने नृत्य, संगीत की प्रस्तुति दी। सेवा किटी की संस्थापिका वन्दना दत्ता, मिलन शर्मा, रेणुका उपाध्याय, संजीता स्वर्णकार, अलका मिश्रा, नमिता चावला, लिलि बसु रॉय, श्रद्धा खेरपाण्डे, ज्योति द्विवेदी, स्मिता तिवारी, राजलक्ष्मी पांडे ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए पढ़ाई पर ध्यान देने कहा। बालिकाओं के साथ सबने नास्ता किया। संस्था प्रभारी वर्षा उपगड़े के साथ अन्य सभी स्टाफ भी इस दौरान उपस्थित थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कुसुम विश्वकर्मा का योगदान सराहनीय रहा। बालिकाओं से सदस्यों ने उनके पसंद की जानकारी ली और शीघ्र ही उसे पूरा करने सहमति दी। बता दें कि सेवा किटी के द्वारा समय समय पर नई दिशा में सांस्कृतिक आयोजन किया जाता है।

Spread the love

You missed