अंबिकापुर। जिला एवं सत्र न्यायालय में अधिवक्ता कौशल कुमार दुबे का मोटरसाइकिल अज्ञात लोगों ने चोरी कर लिया। अधिवक्ता ने पुलिस को बताया है कि 30 जुलाई को वे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डीडी 2024 से रोजाना की भांति न्यायालय गए थे। न्यायालय के स्टैंड में दिन में 11.30 बजे लॉक करके मोटरसाइकिल को खड़ी करने के बाद शाम लगभग 6 बजे घर जाने के लिए निकले तो मोटरसाइकिल नहीं थी। काफी तलाश के बाद भी मोटरसाइकिल का पता नहीं चला। रिपोर्ट पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और वाहन चोर के तलाश में लगी है।

Spread the love