स्कूल ड्रेस में खेतों में काम करते बच्चों का वीडियो हुआ वायरल
बलरामपुर। स्कूल के समय में बच्चे खेत में काम कर रहे हैं, जिससे जिले में बेहतर शिक्षा व्यवस्था को लेकर सजग जिम्मेदारों की पोल खुल रही है।
बलरामपुर जिला मुख्यालय के ग्राम पंचायत भनौरा प्राथमिक शाला के बच्चों की तस्वीरें जमकर सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। तस्वीर में स्कूल के बच्चों के हाथ में कलम और कॉपी, पुस्तक की जगह में खेत में धान रोपाई के बिहन और पौधे देखने को मिल रहे हैं। इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि इन छोटे-छोटे बच्चों से किसके द्वारा काम कराया जा रहा है। हैरान करने वाली बात यह है कि कलेक्ट्रेट कार्यालय से महज ही कुछ दूरी पर एनएच 343 से लगे खेतों में बच्चे स्कूल ड्रेस में काम कर रहे हैं, जिससे लापरवाह अधिकारियों के कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं, लोग सोशल मीडिया पर शिक्षा विभाग के जिम्मेदारों को कोस रहे हैं।
निरीक्षण पर उठा सवाल
शिक्षा विभाग के अधिकारी अपने कार्यालय के केबिन से ही जांच का कोरम पूरा कर देते हैं। अगर स्कूलों का लगातार निरीक्षण हो तो ऐसी तस्वीरें सामने नहीं होती। इससे विभागीय अमले के द्वारा किया जाने वाला स्कूलों का निरीक्षण सवालों के घेरे में है।

Spread the love