लाखों रुपये बटोरकर गायब हुए दंपती, लोन रिकवरी के लिए पहुंचे कर्मचारी तो उड़ गए होश
अंबिकापुर। खेती-किसानी के लिए समूह के माध्यम से कई महिलाओं के नाम पर निजी बैंकों के मार्फत लाखों रुपये लोन निकलवाकर गांव का ही एक व्यक्ति परिवार के साथ घर में ताला लगाकर फरार हो गया। कलेक्टोरेट जनदर्शन में काफी संख्या में पहुंची महिलाओं ने इसकी शिकायत कलेक्टर सरगुजा से की है। इन्होंने बताया है कि बैंक के कर्मचारियों के द्वारा उन पर रुपये देने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। इनका कहना है लोन की वसूली के लिए पहुंचने वालों का कहना है कि किडनी बेचो या गुर्दा, उन्हें लोन की राशि चाहिए। घर में ताला लगा देने की धमकी दी जा रही है। महिलाओं का कहना है कि उनकी अज्ञानता का फायदा उठाकर लोन की राशि निकालने के बाद उन्हें एक रुपये भी नहीं दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम प्रतापपुर, नानदमाली की लगभग तीन दर्जन महिलाओं से गांव के ही आनन्द गुप्ता, पसवन्ती गुप्ता व उनकी पुत्री के द्वारा छलपूर्वक खेती-किसानी करने के नाम पर 30 हजार से 50-60 हजार रुपये तक लोन निकलवा लिया गया। लोन की रकम निजी बैंकों से हाथ लगने के बाद आनन्द गुप्ता उक्त रकम को यह कहते हुए अपने पास रख लिया कि तुम लोग खा-पीकर रुपये उड़ा दोगा, रकम खेती-किसानी के समय काम आएगा। गांव से पहुंची महिलाओं निर्मला बखला, पूनम बखला, पुष्पा बखला, राम बाई, फेको, मनुल बखला, श्याम कुंवर, लवांगो, प्रियंका श्रीवास्तव, ललिता श्रीवास्तव, हीरामोती, खैरी, नोहारी, प्रभा, रामपति बखला, संत कुमारी सहित अन्य ने बताया कि आनन्द गुप्ता व उसकी पत्नी, पुत्री ने मिलीभगत करके अलग-अलग समूह के नाम पर किसी का एक वर्ष पूर्व तो किसी का छह माह, तीन माह पूर्व लोन निजी बैंकों के मार्फत निकलवाया है। लोन की रकम निकालने के पूर्व किसी ने अंगूठा लगाया, तो किसी ने दस्तखत किया, लेकिन लोन की राशि उनके हाथ में नहीं दी गई। कब किस समूह का गठन किया गया यह भी उन्हें पता नहीं है और न ही समूह की किसी बैठक में वे शामिल हुए हैं। बैंक से रिकवरी के लिए जब लोग पहुंचने लगे, तो उन्हें पता चला कि उनके नाम पर बड़ी राशि निकाली गई है। जब खेती-किसानी का मौका आने पर उन्होंने रुपये मांगा, तो पूरा परिवार घर में ताला बंद करके फरार हो गया। ऐसे में वे मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।
महिलाओं के नाम पर लिया गया लोन
कलेक्टोरेट पहुंची महिलाओं ने बताया कि पुष्पा बखला के नाम पर 30 हजार रुपये, पूनम बखला के नाम पर 37 हजार रुपये, सुमन विश्वकर्मा के नाम पर 35 हजार रुपये, प्रियंका के नाम पर 38 हजार रुपये, रामपति बखला के नाम पर 40 हजार लोन की राशि निकाली गई है। इसी प्रकार अन्य महिलाओं के नाम पर भी 30 से 50-60 हजार रुपये लोन निकाल लिया गया है।

Spread the love