रायपुर । रायपुर पुलिस ने ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक समेत कई अन्य ऐप के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। सोमवार को रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के संचालकों को भारत लाने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ होम अफेयर्स (MHA) को पत्र लिखा है। यह पत्र पुलिस मुख्यालय (PHQ) के माध्यम से भेजा गया है।

आरोपी संचालकों के खिलाफ कदम
रायपुर पुलिस ने अपने पत्र में महादेव बेटिंग ऐप के संचालक सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल को दुबई से भारत लाने (प्रत्यर्पण) की मांग की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ रायपुर के खमतराई थाना में केस दर्ज है और उनकी तलाश जारी है। इस पत्र के आधार पर MHA ने दोनों के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है।

महादेव आईडी के नाम से विज्ञापन
दो साल पहले महादेव आईडी के नाम से बड़े-बड़े विज्ञापन प्रकाशित होते थे और लाखों रुपए लेकर आईडी बेची जाती थीं। छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश में सट्टा खिलाया जाता था। महादेव आईडी के कर्ताधर्ता छत्तीसगढ़ से जुड़े थे, इसलिए सबसे ज्यादा जाल इसी प्रदेश में फैलाया गया। इस धंधे में राजनीतिक प्रशासनिक, पुलिस से लेकर गुंडे मवालियों ने खूब पैसा कमाया।

ईडी, ईओडब्ल्यू, और एसीबी सहित कई एजेंसियां इनकी तलाश में हैं। पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों की कार्रवाई तेज होने के बाद महादेव सट्टा ऐप के ऑपरेटरों ने ऑनलाइन सट्टा चलाने का पैटर्न बदल लिया है। अब सोशल मीडिया पर विज्ञापन जारी कर आम लोगों को ऑनलाइन सट्टेबाजी से जोड़ा जा रहा है।

ऑनलाइन वेबसाइट पर क्लिक करते ही यूजर को व्हाट्सएप चैट पर ले जाया जाता है, जहां कॉल सेंटर से बैठा व्यक्ति संपर्क करता है। पैसा डिपॉजिट करने के बाद यूजर को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा जाता है और आईडी और पासवर्ड दिया जाता है, जिसके बाद ऑनलाइन सट्टेबाजी शुरू होती है।

रायपुर पुलिस की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से ऑनलाइन सट्टेबाजी पर नकेल कसने की कोशिश की जा रही है। अब देखना होगा कि आगे इस मामले में और क्या-क्या कदम उठाए जाते हैं।

Spread the love