बिश्रामपुर। कोयलांचल समेत आसपास इलाके में श्रावण मास के दूसरे सोमवार को शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों द्वारा भगवान शिव का जलाभिषेक कर विधिवत पूजा अर्चना किया गया। गौ सेवा समिति द्वारा भव्य कांवर यात्रा निकाली गई थी। गौरतलब है कि श्रावण मास के आज दूसरे सोमवार को नगर के गौरीशंकर मंदिर प्रांगण में स्थित शिव लिंग, बस स्टैंड के समीप स्थित दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर प्रांगण के पारद शिवलिंग, केनापारा तेलईकछार में स्थित श्री रामेश्वरम शिव मंदिर के अलावे कुमदा कालोनी, सिलफिली पासंग नाला के समीप स्थित शिव मंदिर, कंदरई में स्थित शिव मंदिर के साथ ही सभी शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। यहां पर हर हर महादेव की गूंज से शिवालय गुंजायमान हो गए थे। भक्तों द्वारा शिवालयों में विधिवत जलाभिषेक करके पूजा अर्चना की गई। ज्ञात हो कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बजरंग दल द्वारा भव्य रूप से आगामी 12 अगस्त सोमवार को रेण नदी से जल उठाकर श्री रामेश्वरम शिव मंदिर केनापारा पहुंचकर जलाभिषेक किया जाएगा। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गाजे बाजे के साथ निकला कांवर यात्रा
श्रावण मास के दूसरे सोमवार को बिश्रामपुर गौ सेवा समिति द्वारा भव्य रूप से गाजे बाजे के साथ रेण नदी से जल उठाकर बिश्रामपुर-कुमदा मार्ग पर स्थित बाबा मस्तनाथ शिव मंदिर पहुंचकर भक्तों द्वारा शिवलिंग का जलाभिषेक करके विधिवत पूजा अर्चना की गई। इस दौरान गौ सेवा समिति द्वारा शिव तांडव नृत्य हेतु कलाकर लाकर भक्तों का भरपूर मनोरंजन भी कराया गया।