बिश्रामपुर। ग्राम पंचायत कुंजनगर के वार्ड नंबर 1 में करीब छह महीने बाद भी विद्युत पोल शिप्ट नहीं होने से आमजन को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुरजपुर ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत कुंजनगर के वार्ड नंबर एक में लड्डू फैक्टरी के पीछे करीब छह महीने से विद्युत विभाग द्वारा तीन विद्युत पोल गिराकर उसे खड़ा करना भूल गई है। विद्युत पोल के महीनों बाद भी शिप्ट नहीं होने से ग्रामीणों को मजबूरन लंबी दूरी से अपना विद्युत कनेक्शन जोड़कर काम चलाने विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उक्त समस्या के समाधान हेतु कई बार विभागीय कार्यालय के चक्कर काटकर अधिकारियों कर्मचारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, बावजूद इसके आज तक विभागीय अधिकारियों के कान तक जूं नहीं रेंग सकी है। ऐसी स्थिति में आमजन को लंबे दूरी में स्थित विद्युत पोल से कनेक्शन जोड़कर अपने जीवन यापन करने विवश होना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि कुंभकरणीय नींद सो विभागीय अधिकारियों द्वारा यदि जल्द ही उक्त समस्या से निजात दिलाने विद्युत पोल को शिप्ट कराने का पहल नहीं किया गया तो मजबूरन आंदोलन करके विभागीय कार्यालय का घेराव करने विवश होना पड़ेगा।

Spread the love