बलरामपुर। छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन बलरामपुर ने बैठक करके 5 सूत्रीय स्थानीय मांगों से संबंधित ज्ञापन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष पवन सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई मामलों पर विस्तार से चर्चा की गई। मांगों में जिले में रिक्त प्रधान पाठक के पदों पर अविलंब पदोन्नति देना, अनुसूचित क्षेत्र में पदस्थ कर्मचारियों को 10 दिन का अतिरिक्त अर्जित अवकाश सेवा पुस्तिका में संधारण करना, सर्विस बुक संधारण हेतु उचित कार्रवाई, सीजीजीपीएफ पास बुक संधारण एवं जमा राशि की गणना हेतु उचित कार्रवाई, एलबी संवर्ग के शिक्षकों के लंबित एचआरए की राशि भुगतान हेतु उचित कार्रवाई व पीएफएमएस में संस्था का ईमेल आईडी अपडेट करने हेतु उचित कार्रवाई शामिल है। बैठक में जिला सचिव संतोष कुमार गुप्ता, विनय कुमार गुप्ता, श्याम गुप्ता, विनोद कुर्रे, अमित सोनी, अनिल गुप्ता, रविन्द्र गुप्ता, पवन पाटले, अमित चौरसिया, नंदलाल यादव, माधव यादव, नवीन किशोर, दिलीप गुप्ता, सुमित गुप्ता, मनोज गुप्ता, जोशीदास महंत, कृष्णा यादव, टेकचन्द राम, सुरेश सिंह, अखिलेश सिंह यादव, कमल कुमार,  श्याम नारायण, समर विजय, ज्ञानी यादव, प्रदीप यादव, देव कुमार, संजय प्रजापति, देवलाल राम, हरिशंकर यादव, ब्लासियूस लकड़ा, अल्का मिंज, आशीष गुप्ता सहित काफी संख्या में शिक्षक उपस्थित थे।

Spread the love