अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर ने शुक्रवार को राजस्व अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को विवादित एवं अविवादित नामांतरण, बंटवारा, सीमांकन, खाता विभाजन, सीमांकन, व्यपवर्तन के कार्यों में गति लाने निर्देशित किया। उन्होंने राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि सभी एसडीएम प्रकरणों की पुनर्समीक्षा कर आवश्यकतानुसार प्रकरण नस्तीबद्ध करने की कार्रवाई करें। उन्होंने राजस्व वसूली में प्रगति लाने, डायवर्सन के प्रकरणों में प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए और कहा कि एसडीएम, तहसीलदार, नायब तहसीलदार आपसी सामंजस्य के साथ फील्ड में सक्रियता पूर्वक ढंग से कार्य करें। बैठक में कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के प्रकरणों, भू अर्जन के प्रकरणों में मुआवजा वितरण, अभिलेख अद्यतन पंजी, नक्शा आबंटन, डिजिटल हस्ताक्षर, आधार सीडिंग, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, नक्शा बटांकन की समीक्षा की। बैठक में अपर कलेक्टर सुनील नायक और एएल ध्रुव उपस्थित थे।

Spread the love