अंबिकापुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद व्यवस्था होने के बाद भी असमाजिक हरकतों पर विराम नहीं लग पाया है। आए दिन किसी न किसी प्रकार की घटना मरीजों के स्वजन के साथ होती है। कभी बात करने के नाम पर कोई मोबाइल लेकर गायब हो जाता है, तो कोई इनका सामान लेकर निकल लेता है। इसी क्रम में एक ग्रामीण का एक हजार रुपये लेकर मोटरसाइकिल सवार गायब हो गया। घटना की जानकारी ग्रामीण ने पुलिस को दी गई है।
जानकारी के मुताबिक सीतापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मंगारी का सत्यदेव वैष्णव अपनी पत्नी को प्रसव के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल के मातृ एवं शिशु अस्पताल में तीन दिन पहले भर्ती कराया है और प्रसव के बाद भर्ती पत्नी की देखभाल के लिए अस्पताल परिसर में बने अग्रसेन धर्मशाला में अन्य संबंधियों के साथ रूका है। शुक्रवार को दोपहर लगभग एक बजे मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 पीसी 0795 में सवार एक युवक आया और धर्मशाला परिसर के बाहर कपड़ा सुखा रहे ग्रामीण से एक हजार रुपये का चेंज मांगा। ग्रामीण जेब से पांच सौ रुपये का एक नोट और सौ-सौ रुपये का पांच नोट बिना सोचे समझे निकाला और युवक उसके हाथों से रुपये ले लिया। ग्रामीण को इतनी समझ नहीं थी कि एक हजार रुपये का नोट लंबे समय से चलन से बाहर है और वह एक हजार रुपये का नोट उसे कहां से देगा। नोट हासिल करने के बाद युवक की नजर ग्रामीण के मोबाइल पर पड़ी और वह बात करने के बहाने मोबाइल देने के लिए कहा तो ग्रामीण ने रुपये की मांग की। ग्रामीण से लिए रुपये जेब में रखने के बाद उसकी हरकत बदल गई, तो सत्यदेव को संदेह हुआ और मोबाइल में उसका फोटो खींचने लगा। देखते ही देखते युवक मोटरसाइकिल में बैठकर उसकी नजरों के सामने से ओझल हो गया, लेकिन उसका फोटो और गाड़ी नंबर ग्रामीण के मोबाइल में कैद हो गया है। इसकी जानकारी वह धर्मशाला परिसर में मौजूद लोगों को देने के बाद पुलिस को दिया है, जिस पर पुलिस मोटरसाइकिल सवार के तलाश में लगी है।

Spread the love