अंबिकापुर। एमसीबी जिला के मनेन्द्रगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम लालपुर में एक किशोरी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना के समय उसके पिता सहित अन्य खेत गए थे। घर पहुंचे मृतका के भाई ने उसे फांसी पर लटके देखा और फांसी से उतारकर क्षेत्रीय अस्पताल से रेफर करने पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गए, लेकिन उसकी मौत हो गई थी।
जानकारी के मुताबिक लालपुर निवासी विजय सिंह 25 जुलाई को अपरान्ह तीन बजे अपने खेत में रोपा लगाने के लिए गया था। घर में उसकी 13 वर्षीय पुत्री आकांक्षा थी, भाई भी घर में नहीं था। इसी दौरान उसका लड़का जगदीश सिंह घर में तंबाकू, चूना के लिए गया, तो मयार में साड़ी के सहारे फांसी का फंदा बनाकर वह झूल रही थी। बहन को फांसी पर लटके देख वह शोर मचाकर इसकी जानकारी अपने पिता को दिया। किशोरी का सांस चलते देख वे उसे फांसी से उतारे और बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल मनेन्द्रगढ़ लेकर गए। यहां से रेफर करने पर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर लेकर पहुंचे, यहां रात 8.40 बजे जांच के बाद चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। किशोरी क्यों फांसी लगाई इसका कारण स्वजन नहीं बता पाए। अस्पताल से मिली सूचना पर पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।

Spread the love