अंबिकापुर। केन्द्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रोद्योगिकी संस्थान (सिपेट) रायपुर में एसईसीएल बिलासपुर द्वारा प्रायोजित रोजगारोन्मुखी नि:शुल्क आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु 300 जरूरतमंद युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। उक्त जानकारी देते हुए सहायक संचालक, जिला कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि आवेदकों के चयन हेतु 01 अगस्त को लाइवलीहुड कॉलेज अंबिकापुर, 02 अगस्त को जनपद सभाकक्ष लखनपुर और 03 अगस्त को जनपद सभाकक्ष मैनपाट में काउंसिलिंग हेतु शिविर आयोजित की गई है, जिसमें 06 कोर्स मशीन ऑपरेटरों के लिए प्लास्टिक प्रोसेसिंग, इंजेक्शन मोल्डिंग, प्लास्टिक एक्सट्रूजन, ब्लो मोल्डिंग, टूल रूम, मशीन ऑपरेटर और प्रोग्रामर सीएनसी मिलिंग के मिलेंगे। 06 माह के कोर्स में प्रशिक्षण हेतु जिले के खनन प्रभावित क्षेत्रों के बेरोजगार युवाओं का चयन किया जाएगा। आवेदन करने हेतु न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण एवं आयु 18 से 28 वर्ष होना चाहिए (अजा/अजजा हेतु 05 वर्ष तथा अपिव हेतु 03 वर्ष की छूट)। इच्छुक उम्मीदवार 10वीं की अंक सूची, आधार कार्ड की प्रति, छायाप्रति, 02 रंगीन फोटो के साथ शिविर स्थल पर उपस्थित होकर लाभ ले सकते हैं।