अंबिकापुर। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के कुसमी में संचालित एक मेडिकल स्टोर को युवक की मौत का मामला सामने आने के बाद एसडीएम ने सील कर दिया है। दवा दुकान के संचालक द्वारा ग्रामीण का दुकान में ही उपचार किया गया था। घर लौटने के बाद देर रात युवक की मौत हो गई थी। मृतका का बिसरा जांच के लिए प्रिजर्व किया गया है।
जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत मदगुरी के कर्राडांर के भकलु राम बरगाह पिता जीतू 34 वर्ष को पेट फूलने की बीमारी थी। बीते सोमवार को उसके पेट में अत्यधिक दर्द शुरू हुआ तो उसे स्वजन कुसमी शिव चौक के समीप संचालित एक मेडिकल स्टोर में ले गए थे। यहां दवा दुकान का संचालक मरीज के खून का जांच करके उसे इंजेक्शन लगाया, इससे पीड़ित को कुछ राहत मिली। इसके बाद उसे कुछ दवाएं दी। स्वजन इलाज व दवा का भुगतान करने के बाद उसे घर ले गए। देर रात उसकी तबियत फिर बिगड़ गई। 108 में फोन लगाने के बाद भी एंबुलेस नहीं पहुंचा, इस बीच देर रात करीब 3 बजे वह दम तोड़ दिया। संजीवनी एंबुलेंस पहुंची, तो शव को एंबुलेंस से कुसमी अस्पताल लेकर पहुंचे, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया और इसकी सूचना कुसमी थाने में दी। मंगलवार को पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया था। गुरुवार को एसडीएम करुण डहरिया के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने शिव महिमा मेडिकल दुकान में पहुंचे और जांच के बाद मेडिकल दुकान को सील कर दिया है। मृतक के बिसरा को रासायनिक परीक्षण के लिए बाहर भेजा जाएगा। इसकी रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। कार्रवाई में तहसीलदार शशिकांत दुबे, बीएमओ डॉ. सतीश पैकरा, कुसमी थाना प्रभारी जितेंद्र जायसवाल व अन्य कर्मचारी शामिल रहे।

Spread the love