अंबिकापुर। बीती रात धमनी वन परिक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अनिरुद्धपुर बस्ती में दंतैल नर हाथी ने घर के बाहर सो रहे ग्रामीण को सूंड से उठा पटक कर कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक के साथ सो रहे चचेरे भाई को भी हाथी ने सूंड में लपेट लिया था परंतु किसी प्रकार उसने घर में घुसकर अपनी जान बचाई। घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। घायल ग्रामीण को सौ बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
जानकारी अनुसार बीती रात 1.30 के करीब अनिरुद्धपुर के बीच बस्ती में घर के बाहर बाबूलाल सिंह पिता स्व. शिवचरण सिंह 64 वर्ष एवं उसका चचेरा भाई शिवनाथ सिंह पिता स्व. लखन सिंह एक ही खाट पर सो रहे थे। इसी दौरान हाथी पहले शिवनाथ के छाती पर पैर रखकर उसको सूंड से लपेटने का प्रयास किया। मौका देख कर शिवनाथ घर के अंदर भाग गया, जबकि साथ सोया बाबूलाल नहीं भाग पाया, जिसे हाथी ने सूंड से लपेटे हुए करीब 5 मीटर दूर ले जाकर पटक कर कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। देर रात ही घटना की सूचना वन विभाग को दी गई। मौके पर रेंजर अजय वर्मा सहित वन अमला पहुंचा। मृतक के स्वजनों को तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की गई।
बगल खाट में सोई पत्नी भागकर जान बचाई
रात्रि में जब हाथी बाबूलाल के घर तरफ आने लगा तो कुछ दूरी पर मौजूद गाय, बैल हाथी इधर-उधर भागने लगे। इसके बाद उसकी पत्नी जो बगल के खाट में सोई थी, उसे हाथी के आने का आभास हुआ। वह उठी और दोनों को उठाने लगी परंतु वे नहीं उठे। किसी तरह बाबूलाल की पत्नी घर के अंदर जाकर अपनी जान बचाई।
चार दिन के अंदर दूसरी घटना से दहशत
जंगली हाथी के हमले से बीते मंगलवार की रात एक ग्रामीण की मौत हुई थी, वहीं एक घायल हुआ था। क्षेत्र में चार दिन के अंदर यह दूसरी घटना है, जिसमें एक की मौत एवं एक घायल हुआ। हाथी के हमले से हो रही मौतों से लोगों में दहशत का माहौल 

Spread the love