अंबिकापुर। कारगिल विजय दिवस पर पूर्व सैनिकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद जवानों को नमन किया गया। कारगिल विजय दिवस स्वतंत्र भारत के सभी देशवासियों के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण दिवस माना जाता है। भारत में प्रत्येक वर्ष 26 जुलाई को यह दिवस मनाया जाता है। भारत और पाकिस्तान की सेना के बीच वर्ष 1999 में इसी तिथि को कारगिल युद्ध हुआ था, जो लगभग तीन महीनों तक चला था और भारत की सेना ने विजय प्राप्त किया था। इसी क्रम में 26 जुलाई को अंबिकापुर में पोस्टऑफिस के पास पूर्व सैनिकों के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कर शहीद जवानों को नमन किया गया वहीं सरहद में तैनात जवानों के लिए बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी। इस दौरान संभागीय अध्यक्ष पूर्व सैनिक अनिल गुप्ता सहित अन्य उपस्थित थे।
कारगिल शौर्य गाथा से गूंजा साई कॉलेज, शहीदों को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि