कोतवाली पुलिस ने पिता-पुत्र को 110 नग प्रतिबंधित शिरप के साथ किया था गिरफ्तार
अंबिकापुर। कोतवाली थाना पुलिस ने 110 नग प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी के मामले में शामिल सह आरोपी, अंतर्राज्यीय सप्लायर को बनारस से गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा अवैध लाभ अर्जन हेतु पूर्व में गिरफ्तार आरोपी को वाणिज्यिक मात्रा में नारकोटिक्स युक्त कफ सिरप सप्लाई किया था। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर पुलिस वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
कोतवाली पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के मामले में बीते 11 जुलाई को मुखबिर की सूचना पर बस स्टैंड अंबिकापुर के पास से पिता-पुत्र संजय कोरवा और अनूप कोरवा को पकड़ा था। इनके कब्जे से 110 नग अवैध नशीला कफ सिरप बरामद किया गया, इसकी कीमत 88 हजार रुपये थी। मामले में पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की तो नशीला कफ सिरप के सप्लायर का पता चला। पुलिस ने बनारस उत्तर प्रदेश निवासी सप्लायर प्रमोद कुमार गोड़ 22 वर्ष निवासी आनंद नगर कॉलोनी आशानगर वाराणसी, थाना सारनाथ उत्तर प्रदेश को तलाश करके कब्जे में लिया। पूछताछ में उसने 110 नग प्रतिबंधित नशीले कफ सिरप की सप्लाई करना स्वीकार किया। आरोपी को धारा 21 (सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना कोतवाली से उप निरीक्षक अखिलेश सिंह, उप निरीक्षक सेतराम गहीर, आरक्षक रिंकू गुप्ता, रमेश राजवाड़े, शिव राजवाड़े, मंटू गुप्ता शामिल रहे।