विद्यालय से नाम काट देने और भविष्य खराब कर देने की भी दिया था धमकी

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के विकासखंड उदयपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत साल्ही में संचालित अदानी विद्या मंदिर के एक शिक्षक द्वारा कक्षा चौथी के दो छात्रों के साथ दो दिन पूर्व मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है।
पीड़ित छात्र के स्वजन से मिली जानकारी के अनुसार अदानी विद्या मंदिर साल्ही के शिक्षक दीपक सिंह ने कक्षा चौथी के 2 छात्रों के साथ दो दिनों पूर्व मारपीट की थी। शिक्षक के द्वारा पहले एक छात्र के पैर में अपने पहने हुए जूते से मारा, फिर दोनों छात्रों का सिर आपस में टकरा दिया। इतना ही नहीं शिक्षक ने छात्रों को धमकाते हुए मारपीट की बात घर में बताने पर विद्यालय से नाम काट देने और दोनों छात्रों का भविष्य खराब कर देने की धमकी दी गई थी। इसकी जानकारी स्वजनों को मिली तो उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य से इसकी शिकायत की। प्राचार्य आशीष पांडेय ने मामले को गंभीरता से लेते हुए शिक्षक को निलंबित करने का नोटिस जारी करते हुए विद्यालय में आने पर पाबंदी लगा दी है। दूसरे दिन जांच के बाद शिक्षक को विद्यालय से हटा दिया गया है। अदानी विद्या मंदिर के प्राचार्य आशीष पांडेय से बात करने पर उन्होने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए पहले उन्हें निलंबित किया गया था, फिर जांच में लगाए गए आरोप पुष्ट होने पर शिक्षक को स्कूल से हटा दिया गया है।
बयान
अदानी विद्या मंदिर में छात्रों से मारपीट की घटना जांच में सही पाई गई है। विद्यालय प्रबंधन ने बताया कि संबंधित शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
रविकांत यादव, विकासखंड शिक्षा अधिकारी

Spread the love