अंबिकापुर। दोपहिया वाहन चोरी के मामले में गांधीनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक चोरी का दोपहिया वाहन बरामद करने में पुलिस सफल हुई है। आरोपी पूर्व में भी चोरी के मामले में चालान हो चुका है।
केदारपुर मिशन चौक निवासी अभिषेक माथुर ने पुलिस को बताया कि 23 जुलाई को वह अपने होंडा स्कूटी वाहन क्रमांक सीजी 15 सीवाई 2196 को घर की बॉउंड्री के अंदर खड़ा किया था। सुबह उठकर देखा तो स्कूटी नहीं थी। रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में पुलिस ने धारा 331(4), 305 बीएनएस का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था। पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया, इस दौरान डॉक्टर चौधरी उर्फ बौरी घटनास्थल के आसपास घूमते नजर आया। पुलिस ने डॉक्टर चौधरी उर्फ बौरी 19 वर्ष निवासी बरपारा रजपुरी खुर्द को हिरासत में लिया और पूछताछ की तो उसने स्कूटी चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर चोरी की स्कूटी को पुलिस ने बरामद कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, महिला प्रधान आरक्षक अंजु एक्का, आरक्षक उमाशंकर साहू, अरविन्द उपाध्याय, विजय पैकरा शामिल रहे।