पीड़ित परिवार ने देर रात महापौर को दी जानकारी, जेसीबी भेजने के बाद भी नहीं मिली राहत
अंबिकापुर। शहर में जगह-जगह जलजमाव कोई नई बात नहीं है। बारिश के साथ ही नालियों की वास्तविक स्थिति का भान लोगों को होने लगता है। नालियों के कचरे से सड़क पट जाती है, जो बारिश के पानी के बहाव के साथ घरों में घुसने लगता है। बुधवार की रात हुई बारिश ने शहर में नगर निगम के द्वारा बनाई गई ऐसी ही नाली की पोल खोलकर रख दी। आकाशवाणी कॉलोनी के सामने सीजो टाइपिंग गली में जलजमाव व घर में पानी घुसने से एक परिवार पूरी रात परेशान रहा। घर को ऐसा कोई भी कोना नहीं था, जहां पानी न भरा हो। पानी भरने का कारण गली में छोड़े गए 10 फिट के मार्ग को ऊंचा करना और नगर निगम के द्वारा बनाई गई नाली से पानी के निकासी का अवरूद्ध होना है। इसकी जानकारी देर रात परेशान परिवार ने महापौर को दी थी। उन्होंने रात में जेसीबी तो भिजवाया लेकिन मलबा ले जाने के लिए वाहन की सुविधा नहीं होने की समस्या आड़े आने लगी।
सीजो टाइपिंग गली में रहने वाले जगत नारायण मानिकपुरी ने बताया कि बुधवार-गुरूवार की दरम्यानी रात तेज बारिश के बीच उनके घर तक हुए जलजमाव के बाद घर के अंदर पानी प्रवेश कर गया। स्थिति ऐसी थी पोर्च, बैठक रूम, बेड रूम के बाद बाथरूम तक पानी से सराबोर हो गया। जमीन में रखे सामान, चप्पल तक पानी में तैर रहे थे। देर रात दो बजे उन्होंने निगम के महापौर डॉ. अजय तिर्की को बारिश से बनी स्थिति से अवगत कराया। महापौर के निर्देश पर जेसीबी लेकर ऑपरेटर मौके पर पहुंचा और मौके से पानी के बहाव का रास्ता बनाने की कोशिश किया, लेकिन स्थिति यथावत रही। इसके पीछे कारण नगर निगम के द्वारा बनाई गई सार्वजनिक नाली के बहाव का रास्ता बंद होना वहीं जमीन के अंतिम छोर को बाउंड्री करके बंद कर देना है। मानिकपुरी परिवार के सदस्यों ने बताया कि पिछले कई वर्षों से वे ऐसी समस्या का सामना कर रहे हैं। बारिश के समय पानी के साथ ही घर के अंदर गंदगी, कचड़े, कीड़े-मकोड़े तक प्रवेश कर जाते हैं, इस समस्या से उन्हें आज तक निजात नहीं मिल पाया है।
24 घंटे के दौरान सर्वाधिक औसत वर्षा अंबिकापुर में
भू-अभिलेख शाखा के अधिकारियों ने गुरूवार को बताया कि जिले के सभी तहसीलों में 24 घण्टे के दौरान 9.6 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान सर्वाधिक 29.6, मि.मी. औसत वर्षा अंबिकापुर तहसील में दर्ज की गई है। इसे मिलाकर पूरे जिले में जून से अब तक 180.3 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि 01 जून 2024 से 25 जुलाई 2024 तक अंबिकापुर में 189.5, दरिमा में 98.5 ,लुण्ड्रा में 197.3, सीतापुर में 221.4, लखनपुर में 186.1, उदयपुर में 173.2, बतौली में 192.5 एवं मैनपाट में 183.4 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई है।