अंबिकापुर। सूरजपुर जिला के रमकोला थाना अंतर्गत बारिश के लिए हुए मेढ़क-मेढ़की विवाह के बाद ग्रामीणों ने खाना खाया, इसके बाद एक ग्रामीण बनाए गए मटन सब्जी को एक बर्तन में निकालकर ले जाने लगा। गांव के लोगों ने जब उसे रोका तो गालीगलौज करते हुए टांगी से हमला कर दिया, जिसमें एक ग्रामीण जख्मी हुआ है। रिपोर्ट पर रमकोला थाना पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है।
भारत यादव पिता हुलास राम यादव 27 वर्ष निवासी घुई पचफेड़ीपारा ने पुलिस को बताया है कि 21 जुलाई की सुबह 6 बजे से पानी नहीं बरसने के कारण मेढ़क और मेढ़की का विवाह गांव में लोग मिलकर करा रहे थे। बारात ग्राम बरपटिया से आया था। रात में खाना खाकर सभी अपने गांव वापस जा रहे थे, इस दौरान गांव का गोपाल यादव पिता रामऔतार यादव बने हुए मटन को बर्तन से निकालकर ले जाने लगा। महेंद्र यादव व अन्य लोग उसे मना किए तो गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा और टांगी के धार से हमला कर दिया। घायल स्थिति में उसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध धारा 296, 351(2)(3), 115(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

Spread the love