अंबिकापुर। यूनाइटेड नेशंस ग्लोबल पीस काउंसिल के द्वारा 28 जुलाई, रविवार को जापान के टोकियों में विभिन्न कार्य क्षेत्रों समाजसेवा, पत्रकारिता, लेखन, कला साहित्य आदि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित करने ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड एंड इंटरनेशनल पीस कांफ्रेंस जापान-24 का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से अधिवक्ता एवं आरटीआई कार्यकर्ता डॉ. डीके सोनी को भी आमंत्रित किया गया है। इन्हें संस्था की चेयरपर्सन डॉ. बरखा वर्षा के द्वारा पत्र भेजकर पहला इंटरनेशनल अवॉर्ड लेने टोकियो आमंत्रित किया गया है। बता दें इन्हें अब तक भारत देश में 30 अवार्ड मिले हैं। भारत देश के बाहर का पहला अवार्ड मिलने से स्वजन व शुभचिंतक हर्षित हैं।