पुलिस परिवार काबिल अफसर के असामयिक निधन से शोकाकुल
अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर पदस्थ निमेश बरैया का निधन हो गया। वर्तमान में वे बलरामपुर जिले में सेवा दे रहे थे। उनके निधन की खबर से पुलिस प्रशासन में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि निमेश गंभीर बीमारी से पीड़ित थे, उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा था। यहां से रेफर करने पर कुछ दिनों पूर्व उन्हें रायपुर के सुयश अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ। यहां निमेश बरैया तीन-चार दिनों तक भर्ती रहे। डॉक्टर के अथक प्रयास के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरूवार की सुबह करीब 4 बजे उनका निधन हो गया। उनके निधन से स्वजनों व पुलिस परिवार में शोक की लहर है। बताया जा रहा है कि निमेश बरैया को पीलिया के साथ-साथ लीवर में दिक्कत थी और ब्रेन हेमरेज की समस्या थी, जिसके चलते उनकी हालत और ज्यादा खराब हो गई थी। स्व. निमेश बरैया बिलासपुर, कोरिया जिले में भी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बतौर सेवा दे चुके हैं। वर्ष 2013 बैच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमेष बरैया मिलनसार और काबिल अफसर थे। उनके असामयिक निधन पर पुलिस मुख्यालय सहित बलरामपुर जिले के अधिकारियों और अधीनस्थों ने शोक व्यक्त किया है। बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने बताया कि निमेश बरैया राज्य पुलिस सेवा के एक काबिल अफसर थे, उनका यूं असामयिक चले जाना, हम सब के लिए दु:खद है। दु:ख की घड़ी में पूरा विभाग शोकाकुल परिवार के साथ है।