बिश्रामपुर। शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल अजबनगर के बाउंड्री वॉल के अंदर भूमि की जुताई कराए जाने के मामले में कलेक्टर ने जांच टीम गठित कर दी थी। गठित टीम द्वारा आज सुरजपुर एसडीएम के नेतृत्व में मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 43 किनारे ग्राम पंचायत अजबनगर में संचालित शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल व प्रायमरी स्कूल भवन के साथ ही बाउंड्रीवाल का निर्माण वर्षों पूर्व शासकीय भूमि खसरा नंबर 431, 32, 33 के रकबा 2.10 हेक्टेयर, 0.15 हेक्टेयर, 0.11 हेक्टेयर भूमि पर किया गया है। स्कूल के बाउंड्रीवाल निर्माण के दौरान गांव के अजय सिंह की सेटलमेंट भूमि खसरा नंबर 429 रकबा 0.30 हेक्टेयर भूमि को भी बाउंड्री वॉल के अंदर अधिग्रहित कर लिया गया है। इसी वजह से करीब तीन वर्ष पूर्व भू स्वामी द्वारा जब यहां पर अपने सेटलमेंट भूमि का सीमांकन कराया गया, तब उक्त बाउंड्री वॉल के अंदर भू स्वामी की भूमि निकल गई थी। इसके बाद से ही भू स्वामी द्वारा अब यहां पर स्कूल के बाउंड्री वॉल के अंदर पिछले तीन वर्षों से जुताई कराकर मक्का फसल लगवाया जा रहा है। भू स्वामी द्वारा इस वर्ष भी यहां पर प्रायमरी स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रांगण में जुताई कार्य कराकर हैंडपंप व शौचालय के चारों तरफ मक्का फसल लगवा दिया गया है।ग्रामीणों का कहना है कि जब उक्त स्कूलों की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य वर्ष 2008 में कराया गया था, उसी समय भू स्वामी द्वारा क्यों अपनी आपत्ति दर्ज नहीं कराई गई। पिछले करीब तीन वर्षों से बेवजह यहां पर जुताई कार्य करके बच्चों व स्कूल प्रबंधन को परेशान किए जाने का प्रयास किया जा रहा है। मामले को लेकर पत्रिका द्वारा 20 जुलाई को स्कूल प्रांगण की भूमि पर जोताई कर मक्के की खेती, इधर प्रबंधन व बच्चे परेशान नामक शीर्षक की खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गई थी। जिस पर मामले को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर रोहित व्यास द्वारा मामले की जांच हेतु एक जांच टीम गठित कर दी थी। जांच टीम द्वारा मंगलवार को सुरजपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के नेतृत्व में टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। यहां पर एसडीएम वर्मा द्वारा कब्जा करने वाले भू स्वामी को मौके पर बुलाकर समझाइश दी गई कि इस तरह से स्कूल में कब्जा न किया जाए। बारिश के बाद यहां पर भूमि का पुनः सीमांकन कराए जाने की बात कही गई है, जिस पर भू स्वामी सहमत हो गया और तीन दिनों के भीतर जुताई कराए गए स्थल पर पुनः मैदान बनवाए जाने सहमत हो गया। एसडीएम वर्मा द्वारा भू स्वामी से कहा गया कि जब यहां बाउंड्री वॉल का कार्य कराया जा रहा था उस समय क्यों आपत्ति दर्ज नहीं कराया गया, जिस पर भू स्वामी ने धमकाए जाने की जानकारी उपस्थित अधिकारियों को दी। एसडीएम वर्मा ने भू स्वामी को आश्वस्त किया है कि बारिश उपरांत सीमांकन कराए जाने पर भी यदि सेटलमेंट की भूमि निकलेगी तब आवेदन प्राप्त करके शासन को भेजकर मुआवजा या कहीं अन्यत्र भूमि दिलवाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इस दौरान लटोरी तहसीलदार सुरेंद्र पैकरा, राजस्व निरीक्षक धर्मेंद्र राठौर, हल्का पटवारी लिवास टोप्पो, सरपंच अर्जुन सिंह, स्कूल की प्राचार्य वरजनिया किस्पोट्टा व अन्य उपस्थित थे।
बंदोबस्त त्रुटि बनी समस्या
ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत अजबनगर समेत रविंद्रनगर पंचायत में वर्ष 1995-96 में राजस्व विभाग द्वारा किए गए बंदोबस्त में काफी त्रुटि हुई है। बंदोबस्त त्रुटि की वजह से यहां पर स्थित भूमि पर कब्जा किसी और का है और रिकार्ड में नाम किसी और का दर्ज है। ऐसी स्थिति में यहां पर आए दिन जमीन संबंधी विवाद भी होते रहते हैं। ग्रामीणों द्वारा राजस्व रिकार्ड को दुरुस्त कराए जाने की मांग लंबे अरसे से की जा रही है लेकिन आज तक उन्हें केवल कोरे आश्वासन से ही काम चलाने विवश होना पड़ रहा है।
ReplyForwardAdd reaction |