अंबिकापुर। पिकअप वाहन की लूट के मामले में धौरपुर थाना पुलिस ने फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इसके पहले पुलिस 02 आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज चुकी है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त स्कार्पियो और घटना के दौरान लूटे गए पिकअप को 18 नग सरई लकड़ी की सिल्ली के साथ बरामद कर लिया था। आरोपियों ने पिकअप की लूट के बाद वाहन मालिक को धमकी देते हुए दो लाख रुपये की मांग की थी।
जानकारी के मुताबिक अंजय टोप्पो निवासी करदोनी थाना लुण्ड्रा ने बीते 30 मई को धौरपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि 29 मई को वह अपने ड्राइवर विवेक यादव के साथ शादी का सामान पिकअप में लोड करके शंकरगढ़ पहुंचाने गया था। वापस आते समय पिकअप में 18 नग सरई लकड़ी का सिल्ली लेकर वापस आ रहा था। देर रात स्कार्पियो वाहन में सवार नर्मदा सिंह, पारस सिंह, जवाहिर आयाम एवं 01 अन्य व्यक्ति ने ओवरटेक करके पिकअप को रोका और ड्राइवर के साथ मारपीट करने लगे। इसके बाद ड्राइवर मौका देखकर फरार हो गया। ड्राइवर के भाग जाने पर पारस एवं जवाहिर, अंजय टोप्पो को अपने स्कार्पियो वाहन में बैठाकर ले गए एवं नर्मदा एवं अन्य 01 पिकअप को लेकर मौके से रवाना हुए। पारस एवं जवाहिर अंजय को परसा में छोड़कर फरार हो गए थे। बाद में दोनों आरोपियों ने अंजय से मोबाइल में फोन करके धमकी भरे लहजे में दो लाख रुपये की मांग की। रिपोर्ट पर थाना धौरपुर में पुलिस ने धारा 394, 34 भादवि का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया था और दो आरोपी पारस सिंह एवं जवाहिर आयाम को 30 मई को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था। मामले में शामिल अन्य आरोपी के तलाश में पुलिस लगी थी। फरार आरोपी के तलाश में लगी पुलिस टीम ने नर्मदा सिंह 28 वर्ष निवासी करसी नवापारा प्रतापपुर को गिरफ्तार किया और न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस टीम ने पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के निशानदेही पर थाना राजपुर अंतर्गत नरसिंहपुर जंगल से लूटा गया बिना नंबर का पिकअप वाहन सरई लकड़ी की सिल्ली के साथ व घटना के समय प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी 15 सीडब्ल्यू 2317 को जप्त किया था। कार्रवाई में थाना प्रभारी धौरपुर उप निरीक्षक आरएन पटेल, सहायक उपनिरीक्षक देवनारायण यादव, रामधनी सिंह, आरक्षक परमेश्वर सोनी, सयनाथ लकड़ा शामिल रहे।

Spread the love