उदयपुर थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भेजा

अंबिकापुर। हत्या के मामले में कार्रवाई करते हुए थाना उदयपुर एवं चौकी केदमा पुलिस टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मजदूरी का पैसा नहीं देने पर हुए विवाद के बाद आरोपियों ने आवेश में आकर हत्या की घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और डंडा जप्त कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 21 जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उदयपुर में राजेश पिता रामचरित निवासी शहडोल मध्य प्रदेश को इलाज के लिए लाया गया था। ड्यूटी डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया था। अस्पताल से मिली सूचना पर उदयपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया। पुलिस टीम को घटनास्थल निरीक्षण व शव पंचनामा कार्रवाई के दौरान जानू बैगा एवं संतोष साहू के द्वारा मृतक के साथ मारपीट करने की जानकारी मिली। डॉक्टर द्वारा शार्ट पोस्टमार्टम में मृत्यु के कारण हत्यात्मक प्रवृत्ति के होने का उल्लेख किया था, जिस पर पुलिस जानू बैगा एवं संतोष साहू के विरुद्ध धारा 103(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों के तलाश में लगी थी। पुलिस टीम ने चंद घंटे के भीतर दोनों आरोपी जानू बैगा 22 वर्ष व संतोष साहू उर्फ बुगुल 26 वर्ष दोनों निवासी कदौड़ी थाना जैतपुर, जिला शहडोल मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया और पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि दोनों 10 जून को मृतक राजेश कुमार के साथ काम करने थाना उदयपुर अंतर्गत मतरिंगा गांव आए थे और काम कर रहे थे। काम करने के बाद 20 जुलाई की रात में खाना खाने के दौरान उनका राजेश कुमार से बातचीत हुआ, तो मृतक ने दोनों को काम में नहीं रखने की बात कही। इसके बाद दोनों ने काम किए गए दिवस का मजदूरी भुगतान करने कहा जिस पर वह मजदूरी की रकम देने से मना कर दिया और सेठ से मजदूरी लेने कहा। इसी बात पर विवाद की स्थिति बनी और राजेश ने आरोपी जानू बैगा को एक झापड़ मार दिया। इसके बाद दोनों आरोपी जानू बैगा और संतोष साहू उर्फ बुगुल मिलकर उसके साथ मारपीट करने लगे। जानू बैगा आवेश में आकर पास में रखे सरई के डंडा से राजेश कुमार के पीठ व छाती में वार किया, जिससे वह बेहोश होकर मौके पर गिर गया था। राजेश को मोटरसाइकिल से अस्पताल लेकर गए, यहां ड्यूटी डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करके न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उदयपुर निरीक्षक कुमारी चंद्राकर, उप निरीक्षक सम्पत पोटाई, चौकी प्रभारी केदमा सहायक उपनिरीक्षक एसएल राज, सहायक उप निरीक्षक दिलीप दुबे, प्रधान आरक्षक घनश्याम यादव, आरक्षक जोधन पैकरा शामिल रहे।

Spread the love