प्रतापपुर। अंबिकापुर-बनारस मुख्य मार्ग में सोमवार की रात घाट पेंडारी के नीचे खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से से बाइक सवार टकरा गए। हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई। दोनों के सिर में गंभीर चोटें आई थी। युवक हेलमेट पहने रहते तो उनकी जान बच सकती थी।
जानकारी के मुताबिक सोमवार की शाम तेज बारिश के बीच विनोद कुमार पिता सुखलाल 27 वर्ष निवासी नवाधक्की व उमेश्वर पिता नधीरा 23 वर्ष निवासी चंदेली प्रतापपुर की ओर से बाइक सेे चंदौरा हाइवे थाना अंतर्गत घाट पेंडारी की ओर जा रहे थे। घाट उतरने के बाद संभवत: तेज गति से हो रही बारिश व रफ्तार के कारण इनकी बाइक अनियंत्रित होकर घाट के नीचे कच्चे लोहे से लदी खराब हालत में खड़ी ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक से उछलकर ट्रक के पिछले हिस्से टकरा गए। दुर्घटना में दोनों का सिर फट गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही चंदौरा थाना प्रभारी प्रदीप सिदार, प्रधान आरक्षक शैलेष सिंह, भागवत दयाल पैकरा, आरक्षक प्रवीण मिश्रा व मिथलेश गुप्ता मौके पर पहुंचे। घटना की सूचना मिलने पर दोनों युवकों के स्वजन भी पहुंच गए थे। घटनास्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, जिससे मुख्य मार्ग में थोड़ी देर के लिए जाम की स्थिति निर्मित हो गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने भीड़ को हटाकर यातायात व्यवस्था को बहाल किया और दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रतापपुर भेज दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना मेें मृत युवकों के स्वजनों व क्षेत्रवासियों में शोक का माहौल है।
हेलमेट पहने रहते तो बच सकती थी जान
बाइक सवार युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था, जिस कारण उनका सिर सीधे ट्रक से टकराया और लहूलुहान हाल में दोनों गिर गए। यदि दोनों हेलमेट पहने होते तो संभवत: ऐसी स्थिति नहीं बनती।

Spread the love