अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड बंडाबहरा में सड़क हादसे में मृत महिला की शिनाख्त हो गई है। स्वजन ने मेडिकल कॉलेज अस्पताल आकर पोस्टमार्टम कक्ष में रखे शव को पहचाना। स्वजन का बयान दर्ज करके पुलिस ने मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराया है।
जानकारी के मुताबिक बीते 22 जुलाई को सुबह करीब सात बजे रिंग रोड बंडाबहरा में, अन्नपूर्णा राइस मिल के आसपास महिला का क्षत-विक्षत शव पड़े होने की सूचना मणिपुर थाना पुलिस को मिली थी। इसके बाद पुलिस मौके से शव को लेकर मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंची। जांच के बाद चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। मृतिका की पहचान नहीं होने के कारण पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष में सुरक्षित रखवा दिया था। शव के शिनाख्त के प्रयास में पुलिस लगी थी। इंटरनेट मीडिया व अन्य माध्यमों से मिली जानकारी के आधार पर मृतिका के स्वजन अस्पताल पहुंचे और उसकी पहचान मझलीपीढ़ निवासी मनीता शर्मा पति भूपेन्द्र शर्मा 45 वर्ष के रूप में की।
स्वजन ने पुलिस को बताया है कि मनीता शर्मा को पेट में पानी भरने की शिकायत पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती कराया था। पिछले तीन-चार दिनों से देखरेख के लिए भतीजी उसके साथ रहती थी। 21 जुलाई की शाम को भतीजी खाना खाने के लिए घर आ गई थी, इसी बीच वह अस्पताल से गायब हो गई थी। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चला। स्वजन अपने स्तर पर बीमार महिला के तलाश में लगे थे। इधर 22 जुलाई को मणिपुर थाना पुलिस को किसी महिला का शव रिंग रोड में पड़े रहने की सूचना मिली। पुलिस ने शव को अस्पताल पहुंचाया और प्रथम दृष्टि में मामला सड़क हादसे से जुड़ा प्रतीत होने पर सीसीटीवी चेक करने में लगी थी। जांच के दौरान सामने आया कि 22 जुलाई को अलसुबह 4.45 बजे बिलासपुर चौक से खरसिया रोड की ओर जा रही ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है। इधर स्वजन के अस्पताल पहुंचने और शिनाख्ती के बाद पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के बाद सुपुर्द कर दिया है।