अंबिकापुर। मणिपुर थाना क्षेत्र में स्थित एक निजी फार्म हाउस में युवक अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। स्वजनों ने इसका जिम्मेदार सूरजपुर जिला के लटोरी में रहने वाले कुछ लोगों को ठहराया है, जिनके द्वारा मारपीट के बाद मामले को लटोरी पुलिस तक पहुंचाया था। पुलिस युवक के तलाश में लगी थी, इसके बाद युवक फरार हो गया।
जानकारी के मुताबिक रामानुजनगर थाना क्षेत्र के ग्राम पतरापाली का निखिल दुबे पिता कृष्णचंद्र दुबे 28 वर्ष, सुंदरपुर लोधिमा में स्थित एक फार्म हाउस में साफ-सफाई व मेंटनेंस का काम करता था। सोमवार की रात वह भटगांव की एक अन्य लड़की के साथ फार्म हाउस में था। सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात लगभग तीन बजे लड़की बाहर निकली, इसके बाद दरवाजा बंद हो गया। काफी आवाज लगाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो वह पवन गाइन को फोन करके इसकी जानकारी दी। फार्म हाउस में पहुंचे पवन ने जैसे-तैसे दरवाजा खोला, कमरे के अंदर गया तो निखिल फांसी पर लटक रहा था। इसकी जानकारी फार्म हाउस के मालिक को देने के बाद फांसी से उतारकर उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लाया गया, यहां जांच के बाद चिकित्सक से उसे मृत घोषित कर दिया। युवक किन परिस्थितियों में फांसी लगाकर खुदकुशी किया, यह अस्पष्ट है। घटना की सूचना मिलने पर स्वजन अंबिकापुर पहुंचे। इन्होंने लटोरी में कुछ महिला-पुरूषों के द्वारा की गई मारपीट व थाना पुलिस तक मामला पहुंचाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। बहरहाल पुलिस स्वजन का बयान दर्ज करके मामले में मर्ग कायम की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले को अग्रिम जांच, कार्रवाई के लिए मणिपुर थाना पुलिस के सुपुर्द करेगी।