कलेक्टर की अध्यक्षता में समयसीमा की बैठक संपन्न
अंबिकापुर। कलेक्टर विलास भोसकर की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित समयसीमा की बैठक में 2 अगस्त को आयोजित संभाग स्तरीय अमृतकाल/2047 संवाद कार्यक्रम की तैयारियां सुनिश्चित करने अधिकारियों को निर्देश दिए गए। पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में संभाग के समस्त जिलों से युवा, महिलाएं, किसान और प्रबुद्धजन शामिल होंगे और बेहतर भविष्य हेतु अपने विचार साझा करेंगे।
बैठक में कलेक्टर ने प्रधानमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जन चौपाल पोर्टल के आवेदनों के निराकरण, शासकीय विभागों को आबंटित भूमि के रिकॉर्ड दुरुस्ती, डीएमएफ में कार्ययोजना प्रस्तुत करने, राजस्व पखवाड़ा, मैनपाट में शासकीय भूमि पर पौधरोपण सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश संबंधित विभागों को दिए। बैठक में सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जन शिकायत, मुख्यमंत्री जन चौपाल सहित विभिन्न पोर्टल के आवेदनों का निराकरण सुनिश्चित करें। शासकीय विभागों को आबंटित भूमि के रिकॉर्ड दुरुस्ती कराने विभाग प्रमुख गंभीरता से ध्यान दें व राजस्व विभाग के साथ समन्वय कर कार्रवाई करें। कलेक्टर ने बैठक में गत दिवस मैनपाट क्षेत्र भ्रमण के दौरान मिली खामियों पर चर्चा करते हुए स्कूलों में आवश्यक अधोसंरचना, मछली नदी पर पुल निर्माण की संभावना व इसके संबंध में जरूरी कार्रवाई की जानकारी पीएमजीएसवाई सेतु निर्माण अधिकारी से ली। इसी तरह उन्होंने बीते दिनों डीएमएफ की शासी परिषद की बैठक में रखे गए प्रस्तावों पर कार्ययोजना प्रस्तुत करने विभागों को निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर ने कहा भवन निर्माण में गुणवत्ता सुनिश्चित करना अनिवार्य है। छत ढलाई के दौरान इंजीनियर मौजूद रहें। इंजीनियर के मौजूदगी की जियो टैग फोटो प्रस्तुत करने पर ही अंतिम भुगतान के संबंध में कार्रवाई की जाए। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व पखवाड़ा में प्राप्त आवेदन और उनके निराकरण की जानकारी ली। भू अभिलेख अधिकारी ने बताया कि राजस्व पखवाड़ा के अंतर्गत एक हजार से अधिक आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से लगभग 900 आवेदनों का निराकरण किया गया है। वृक्षारोपण के समय के मद्देनजर डीएफओ सरगुजा तेजस शेखर ने मैनपाट में वृक्षारोपण पर चर्चा की, जिस पर कलेक्टर ने एसडीएम को भूमि चिन्हांकित करने के निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने बैठक में समयसीमा के आवेदनों की समीक्षा की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत नूतन कंवर, अपर कलेक्टर सुनील नायक, नगर निगम आयुक्त प्रकाश सिंह राजपूत सहित एसडीएम, सीईओ जनपद पंचायत एवं जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।