India Posts GDS Salary 2024: इंडिया पोस्ट ने हाल ही में BPM (ब्रांच पोस्ट मास्टर), ABPM (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर) और डाक सेवक के लिए 44228 रिक्तियों की नोटिफिकेशन जारी किया था। जिसके लिए वर्तमान में आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 5 अगस्त निर्धारित की गई है। जिन उम्मीदवारों ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 10वीं की है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आइए जानते हैं सिलेक्ट होने पर उम्मीदवारों को कितनी सैलरी दी जाएगी।
जानें- सैलरी के बारे में
- BPM (ब्रांच पोस्ट मास्टर), ABPM (असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर)
-ब्रांच पोस्ट मास्टर (BPM)- 12,000 रुपये से 29,380 रुपये तक
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर (ABPM) डाक सेवक – 10,000 रुपये से 24,470 रुपये तक
बता दें, इंडिया पोस्ट GDS/ABPM और BPM की शुरुआती सैलरी क्रमशः 10000 रुपये और 12000 रुपये है। बता दें, उम्मीदवारों को सैलरी टाइम रिलेटेड कंटीन्यूनिटि अलाउंस (TRCA) प्लस डियरनेस के आधार पर की जाएगी। बता दें, सैलरी घंटे के आधार पर होगी।
ग्रामीण डाक सेवक सैलरी TRCA स्लैब (4 घंटे)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनेजर (ABPM)- 10,000 रुपये हर महीने
- ग्रामीण डाक सेवक (पोस्ट मास्टर)- 10,000 रुपये हर महीने
- ब्रांच पोस्ट मैनेजर (BPM)- 12,000 रुपये हर महीने
ग्रामीण डाक सेवक सैलरी TRCA स्लैब (5 घंटे)
- असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मैनेजर (ABPM)- 12,000 रुपये हर महीने
- ग्रामीण डाक सेवक (पोस्ट मास्टर)- 12,000 रुपये हर महीने
- ब्रांच पोस्ट मैनेजर (BPM)- 14,500 रुपये हर महीने
इंडिया पोस्ट GDS सैलरी स्लिप के बारे में जानें
इंडिया पोस्ट सैलरी स्लिप इंडिया पोस्ट को दी गई आपकी सेवा के लिए महत्वपूर्ण रिकॉर्ड के रूप में कार्य करती है। सैलरी आने के बाद चयनित उम्मीदवार इसे प्राप्त कर सकते हैं।
जानें- अलाउंस यानी भत्ते के बारे में
इंडिया पोस्ट GDS पदों पर चयनित उम्मीदवारों को विशेष सुविधाएं और भत्ते भी मिलेंगे जो इस प्रकार है।
- टाइम रिलेटेड कंटीन्यूनिटि अलाउंस (TRCA)
- डियरनेस अलाउंस (DA)
इंडिया पोस्ट से जुड़ने के क्या फायदे हैं?
- ग्रामीण डाक सेवक (GDS) आम तौर पर निश्चित कार्य घंटों में शामिल होता है जो उनके वेतन को बढ़ाने की सुविधा देता है।
- ग्रामीण डाक सेवक (GDS) विशेष रूप से उन उम्मीदवारों के लिए एक अच्छा कार्य जीवन संतुलन प्रदान करता है जो अच्छा प्रदर्शन करते हैं और एक अच्छा ट्रैक रिकॉर्ड बनाए रखते हैं।
- जीडीएस कर्मचारी प्रोविडेंट फंड और अन्य बेनिफिट्स पाने के हकदार हो जाते हैं।