जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुंधा खवास इलाके में आतंकियों ने सेना के एक नए कैंप पर हमला किया है। सोमवार सुबह आतंकियों ने कैंप पर अचानक फायरिंग शुरू कर दी। इसके बाद सेना ने मुंहतोड़ जवाब देना शुरू किया। जानकारी के मुताबिक अब भी दोनों तरफ से फायरिंग जारी है। रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने बताया, राजौरी के एक सुदूर गांव में सेना के नए शिविर पर आतंकियों ने बड़ा हमला किया है। इस हमले में एक जवान घायल हो गया है।

शौर्य चक्र विजेता के घर को बनाया निशाना

आतंकियों ने सबसे पहले ग्राम रक्षक पुरषोत्तम कुमार के घर पर हमला किया। हाल ही में उन्हें शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए एक आतंकी को ढेर किया था। आतंकियों ने पुरुषोत्तम के घर पर एक जावनर को कोली मार दी। इसके बाद पास ही गुंधा के आर्मी कैंप पर आतंकियों ने हमला किया। आतंकियों के हमले में एक जवान बुरी तरह घायल हो गया जिसे लिफ्ट करके उधमपुर कमांड हॉस्पिटल पहुंचाया गया।

जानकारी के मुताबिक सुबह करीब 4 बजे कुछ आतंकियों ने सेना के कैंप पर फायरिंग की। दोनों ओर से गोलीबारी के बाद सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। आतंकियों के आसपास के जंगल में छिपे होने की आशंका है। बता दें कि बीते कुछ महीने से जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले बढ़े हैं। आए दिन आतंकी सेना के काफिले या फिर कैंप को निशाना बनाने की कोशिश करते हैं। वहीं सेना ने भी जम्मू-कश्मीर में आतंकियों का सफाया करने का अभियान शुरू कर दिया है। हाल ही में सेना ने 3 हजार अतिरिक्त जवानों को उतारा है। इसके अलावा 500 पैरा कमांडो को भी जम्मू-कश्मीर में उतारा गया है।

जानकारी के मुताबिक आर्मी कैंप पर जब आतंकियों ने हमला किया तब ताबड़तोड़ फायरिंग सुनकर गांव के लोग भी बाहर निकल आए। इस हमले में कुछ जवानों के घायल होने की खबर है। वहीं सेना और पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी करके सर्च ऑपरेशन चलाया है। घायल जवानों को अस्पता में भर्ती कराया गया है। फिलहाल यह नहीं पता चल पाया है कि इस हमले में कितने आतंकी थे। हालांकि बीते कुछ दिनों मे देखा गया है कि आतंकी गुट बनाकर हमला करते हैं।

सेना का यह कैंप हाल ही में बनाया गया है। सतर्क सेना के जवानों ने आतंकियों की साजिश को नाकाम कर दिया। बीते एक महीने में जम्मू-कश्मीर में 12 जवान शहीद हुए हैं। इसके अलावा 9 आम नागरिकों की भी मौत हुई है। जैश और लश्कर जैसे आतंकी संगठनों ने अपने नए संगठन बनाए हैं जिनका नाम कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स औरकश्मीर टाइगर्स जैसे हैं। नए नामों के साथ हमले की जिम्मेदारी लेकर पाकिस्तानी आतंकी संगठन जांच को भी प्रभावित करना चाहते हैं।

बता दें कि बीती 19 जुलाई को केरल सेक्टर में आतंकी घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया। इसमें दो आतंकी मारे भी गए थे। वहीं डोडा में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में तीन जवान और एक अधिकारी शहीद हो गए थे।

Spread the love