लुटेरे नगदी, मोबaइल, केसीसी व जमीन का कागजात लेकर हुए फरार
अंबिकापुर। मोटरसाइकिल सवार युवकों ने महिला को सोसायटी तक छोड़ने के बहाने लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया। दोनों युवक महिला से रुपये, मोबाइल सहित अन्य कागजाम रखे थैला को लूटकर उसे मोटरसाइकिल से धक्का देकर नीचे गिरा दिए। महिला खाद लेने के लिए सरगवां अंबिकापुर आई थी। घटना की रिपोर्ट गांधीनगर थाना में दर्ज कराई गई है, जिस पर पुलिस मामले की जांच कर लुटेरों के तलाश में लगी है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम परसा की करिश्मा मिंज पति पीला मिंज 37 वर्ष बीते 18 जुलाई को खाद लेने के लिए सरगंवा आई थी। जगह से अनभिज्ञ होने के कारण वह बस से गांधी चौक में उतर गई, बाद में दूसरी बस से ग्राम सकालो करीब 11 बजे पहुंची, यहां से से आगे जाने के लिए कोई सुविधा नहीं रहने और ठीक से रास्ता पता नहीं होने के कारण वह असमंजस में थी। गांव के ही बृजलाल अपने और महिला के पुत्र प्रकाश के साथ पहले ही मोटरसाइकिल से सरगंवा पहुंच चुके थे। सकालो में जैसे ही वह बस से उतरी और सरगवां समिति जाने के लिए वहीं से गुजर रहे मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों से रास्ता पूछी, तो इन युवकों ने कहा कि वे भी सरगवां सोसायटी खाद के लिए जा रहे हैं और सोसायटी पहुंचा देने के बहाने उसे मोटरसाइकिल में बैठने के लिए कहा। महिला विश्वास में आकर इनके साथ मोटरसाइकिल में बैठ गई। कुछ दूर जाने के बाद उसे एहसास हुआ कि वे उसे कहीं और लेकर जा रहे हैं तो वह चिल्लाने लगी और गाड़ी रोकने के लिए बोली, लेकिन वे नहीं माने और धमकी देते हुए जबरदस्ती थैला लूटकर मोटरसाइकिल से धक्का देकर जमीन पर गिरा दिए। इसके बाद वे वहां से फरार हो गए। गाड़ी से गिरने के कारण महिला को हाथ में काफी चोट आई है। महिला ने पुलिस को बताया है कि लूटे गये थैला में किसान क्रेडिट कार्ड, जमीन का ऋण पुस्तिका, आधार कार्ड, फोटो, 1870 रुपये नगद व मोबाइल फोन कीमत नौ हजार रुपये रखी थी। रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 309 (6) का मामला दर्ज कर लिया है।

Spread the love