अंबिकापुर। यातायात नियमों की अवहेलना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 172 प्रकरण दर्ज कर एक लाख 14 हजार 150 रुपये समन शुल्क वसूल किया है।
पुलिस टीम ने कार्रवाई के दौरान दोपहिया वाहन में तीन सवारी चलने के 07 प्रकरण पर 3500 रुपये, खतरनाक ढंग से वाहन चलाने वाले 04 वाहन चालकों से 11 हजार रुपये, प्रतिबंधित क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश पर दो वाहन चालकों से 4000 रुपये समंस शुल्क वसूल किया। वहीं शराब पीकर वाहन चलाने के एक प्रकरण को न्यायालय में सुपुर्द किया है। इसके अलावा वाहन चलाते समय मोबाइल से बात करने के 07 प्रकरण में 2100 रुपये, असंवैधानिक पार्किंग के 05 मामले में 1500 रुपये, अन्य यातयात नियमों की अवहेलना करने पर वाहन चालकों के विरूद्ध 13 प्रकरण दर्ज कर 43 हजार 250 रुपये समन शुल्क वसूल किया गया। सरगुजा पुलिस ने आम नागरिकों से यातायात के नियमों का पालन करने का आग्रह किया है।