जरही। सूरजपुर जिले के नगर पंचायत जरही में संचालित अंग्रेजी शराब भ_ी मेन रोड और शिव मंदिर के बगल में संचालित होने के कारण स्थानीय नागरिकों, नेताओं के द्वारा स्थान परिवर्तन की आवाज उठाई जा रही थी। पूर्व सरकार के रहते तक वर्तमान सत्ता पार्टी के नेताओं द्वारा स्थान परिवर्तन करवाने रैली, विरोध प्रदर्शन करने के साथ-साथ कलेक्टर के नाम ज्ञापन तक सौंपा गया था। ऐसा लग रहा है जैसे छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार बदलते ही वर्तमान सत्ताधारी पार्टी के नेताओं का हृदय परिवर्तन हो गया हो। सत्ता में काबिज होने के बाद लगभग आधा वर्ष बीत गया, फिर भी अंग्रेजी शराब भी का स्थान परिवर्तन नहीं हुआ और न ही अब धरना-प्रदर्शन की जरूरत महसूस की जा रही है, न ही ज्ञापन सौंपा जा रहा है।
पूर्व मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में सौंपा गया था ज्ञापन
विपक्ष में रहते वर्तमान सत्ता पार्टी भाजपा के मंडल अध्यक्ष जरही राजकुमार गुप्ता ने आम नागरिकों की ओर से जरही नगर पंचायत अंतर्गत विभिन्न समस्याओं के तत्काल निदान हेतु अन्य समर्थकों के साथ सूरजपुर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में मुख्य तौर पर जिन मुद्दों की बात की गई थी उनमें, नगर पंचायत जरही में हजारों हिंदुओं के आस्था से जुड़े शिव मंदिर के समीप खुले शराब दुकान को हटाने का उल्लेख किया गया था। इसका संचालन नियम विरूद्ध तरीके से होने और शराब दुकान के कारण शिव मंदिर के आस-पास रहने वाले सैकड़ों परिवारों को होने वाली दिक्कतों का उल्लेख किया गया था। इसे ऐसी जगह पर स्थानांतरित करने की मांग की गई थी, जहां मंदिर, स्कूल या रिहायसी बस्ती न हो।